Merry Christmas Wishes in Hindi | मैरी क्रिसमस 2022

Merry Christmas Wishes 2022: क्रिसमस के इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp के जरिए क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के साथ खास शुभ संदेश भेज सकते हैं. आइए जानते हैं किन स्पेशल मैसेज से Merry Christmas करें विश :-

Merry Christmas Wishes in Hindi

Merry Christmas Wishes in Hindi

भगवान् ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए गिफ्ट पायें! हैप्पी मैरी क्रिसमस”

आपका क्रिसमस भी आपकी तरह खास और अनोखा रहे, मैरी क्रिसमस


क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे 
Merry Christmas 2022


बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा.


होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग..


खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह.
हैप्पी क्रिसमस डे 2022...


सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हजार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे स्वागत.
Happy Christmas Day.


जीसस का हाथ हो
जीसस का साथ हो
जीसस का निवास हो
आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो.
हैप्पी क्रिसमस डे 2022...


 इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे.
Merry christmas 2022

Merry Christmas Wishes 2022


ईश्वर से क्या मांगू तुम्हारे लिए,हमेशा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह!
क्रिसमस की बधाईयाँ


देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी आशाएं पूरी करके जाएगा।
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
खुशियों के तोहफे दे जायेगा।

मैरी क्रिसमस 2022


चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने अपनी चमचमाहट से आस्मां को सजाया है,
लेकर गिफ्ट शांति, अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है।’
I wish you marry x-mas


रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाए,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाए।
सांता क्लॉज से हर दिन मिलाएं,
और हर रोज नए-नए तोहफे पाएं।

मैरी क्रिसमस 2022


“आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाए,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाये “….

Merry Christmas Status in Hindi

इस क्रिसमस पर आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा
और भविष्य तारों की तरह जगमगाता रहे”
मैरी क्रिसमस


क्रिसमस आये बनके उजाला,
खुल जाए किस्मत का ताला हमेशा,
आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते हैं आपका यह चाहने वाला…


न कार्ड भेज रहे हैं,
न कोई फूल भेज रहे हैं
सिर्फ सच्चे दिल से में आप को
क्रिसमस की शुभकामना भेज रहे हैं।”
Merry Christmas


क्रिसमस त्यौहार हैं प्यार का, क्रिसमस त्यौहार है ख़ुशी का,
क्रिसमस त्यौहार हैं उत्साह का, क्रिसमस त्यौहार हैं नया उमंग का,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनायें…!!!