Happy New Year 2023 Wishes in Hindi for Love | हैप्पी न्यू ईयर विशेज अपने प्यार के लिए : नये साल 2023 की शुरुआत होने वाली है | नये साल पर अगर आप अपने प्यार को प्यारी सी शुभकामनाएं देना चाहते हैं , तो यहां आपको लव विशेज मिल जाएंगी जो आपके प्यार को खुश कर देगी |
Happy New Year 2023 Wishes in Hindi for Love
फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए, पहला दिन है नये साल का
आनन्द लीजिए
ओ मेरे प्यार के पंछी क्या दूं तुम्हें नाम, कभी ना भूल पाऊं तुम्हें भले ही हो जाऊं गुमनाम। Love you Meri jaan
इस रिश्ते को यूं ही बनाये रखना
दिल में यादों में चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा रहा 2022 का सफर
अब 2023 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना।
नये साल की शुभकामनाएं…!!!
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं! यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए, आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें।
तुम मेरे लिए प्यार की परिभाषा हो, क्या कहूं तुम्हें तुम तो खुशी की अभिलाषा हो। Happy New Year My Love
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना, दिल में यादों में चिराग जलाये रखना, बहुत प्यारा रहा 2022 का सफर। अब 2023 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना..
हैप्पी न्यू ईयर
मुबारक हो तुम्हें नववर्ष का महीना, चमको तुम जैसे फागुन का महीना, पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में यही है दोस्त अपनी तम्मना।
हर दम खुशियां हो साथ, कभी दामन न हो खाली, हम सब की तरफ से हैप्पी न्यू ईयर।
Happy New Year 2023 Wishes in Hindi for BF
इस नये साल में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो
कामयाबी आपके कदम चूमे
नया साल आपका और मेरा साथ बना रहे
हैप्पी न्यू ईयर माई लव
नए साल की नयी उमंग में भाग्य सभी के जागे, कभी न लागे गम की आंधी, इसी के साथ हम आपको देते हैं नववर्ष की बधाई।
कोई मुझसे पहले न बोल दे इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं।
नव वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ संदेश। हर दिन आये आपके जीवन में लेकर विशेष।। आप और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023..!!!
Happy New Year 2023 Wishes in Hindi for GF
दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
दूर हो जाए जीवन की सारी बाधाएं
आपको नव वर्ष की शुभकामनायें
– आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं,
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको
हैप्पी न्यू इयर बोल दूं…!!!
सामना ना हो आपका कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
मेरे दिल की यही दुआ है,
नये साल में हर सपना पूरा हो आपका
हैप्पी न्यू ईयर माई लव…!!!
Happy New Year Wishes 2023 in Hindi
इस नये साल में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो
कामयाबी आपके कदम चूमे
नया साल आपका और मेरा साथ बना रहे
हैप्पी न्यू ईयर माई लव