मुकेश कुमार क्रिकेटर का जीवन परिचय | Mukesh Kumar Cricketer Biography in Hindi

Mukesh Kumar Cricketer Biography in Hindi , मुकेश कुमार क्रिकेटर का जीवन परिचय : मुकेश कुमार का जन्म 12 अक्टूबर 1993 को बिहार के गोपालगंज जिले में हुआ था। वर्तमान में उनका चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय मैच में भारत के लिए हुआ है। मुकेश कुमार बिहार के होते हुए भी बंगाल टीम की ओर से खेलते थे। वर्तमान में उनका चयन भारत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हुआ है। मुकेश कुमार बिहार के दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला है। इससे पहले ईशान किशन जिन्हें बिहार से होते हुए भी भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अवसर प्रदान हुआ है।

Mukesh Kumar Cricketer Biography in Hindi

तो चलिए जानते हैं Mukesh kumar,mukesh kumar,mukesh kumar ipl, Mukesh Kumar biography in hindi,मुकेश कुमार क्रिकेटर,Mukesh kumar bihar cricketer , mukesh kumar ipl cricketer,mukesh kumar bengal cricketer के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से :-

मुकेश कुमार क्रिकेटर का जीवन परिचय | Mukesh Kumar Cricketer Biography

नाम मुकेश कुमार
जन्मदिन (Date of bith)12 अक्टूबर 1993
जन्मस्थान (Birth Place)गोपालगंज बिहार
उम्र (Age)28 साल (2022 में )
रोल (Cricketing Role)बॉलर
IPL Teamदिल्ली कैपिटल्स
बॉलिंग स्टाइल (Bowling Style)दायें हाथ से मद्धम गति
बॉलिंग स्पीड (Bowling स्पीड )125-135 किमी प्रति घंटे

Mukesh Kumar Cricketer Biography in Hindi


बिहार के उभरते हुए मध्यम गति के गेंदबाज मुकेश कुमार का जन्म 12 अक्टूबर 1993 को बिहार के गोपालगंज जिला में हुआ था। आईपीएल 2023 के ऑक्शन में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है | मुकेश कुमार का आईपीएल और टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा ह | मुकेश कुमार अपने पिता के टैक्सी व्यवसाय में मदद करने के लिए 2012 में कोलकाता चले गए थे, लेकिन वहां वह पिता की मदद करने के साथ ही स्थानीय मैच भी खेलने लगे, जहां 400-500 रुपये फीस मिलती थी | मुकेश कुमार के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके बेटे की उपलब्धियों पर उन्हें स्वर्ग में भी काफी गर्व महसूस हो रहे होंगे |

इस ट्रायल के एक साल के भीतर ही मुकेश कुमार को बंगाल टीम के लिए चुन लिया गया. लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते मुकेश को इस साल इंडिया-ए टीम में चुना गया, जहां उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ पांच विकेट ले लिए थे |

Mukesh Kumar IPL Team

मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल नीलामी 2023 में शुक्रवार को 5.5 करोड़ की भारी भरकम राशि में अपने टीम में शामिल किया गया। इससे पहले आईपीएल के इस साल में नीलामी के लिए उनकी बेस प्राइस 20 लाख रूपये थी।मुकेश कुमार पर दिल्ली कैपिटल्स के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स ने भी दिलचस्पी दिखाई थी और बोली को जारी रखा था।

Mukesh Kumar Personal Information

Height175 cm.
Weight70 kg
Eye colorBlack
Hair colorBlack
CoachAmit singh

NameMukesh kumar
Father’s NameKashinath singh
Mother’s NameMalti devi
Date of birth12 october 1993
Age28 years
Birth placeKakar kund,gopalganj
HometownGopalganj,Bihar
TeamsBengal,India A
Batting styleRight handed bat
Bowling styleRight arm medium
GirlfriendN/A
WifeN/A
SchoolBihar prathmik vidyalaya
CollegeBihar university
QualificationNot known
NationalityIndian
ReligionHindu
Favourite songBhojpuri song
Food habbitVegetarian
HobbiesListening song and dancing
Favourite cricketerBrett lee
Favourite actorShahrukh khan and akshay kumar
Favourite actressKriti sanon
Favourite foodButter paneer
Height175 cm.
Weight70 kg
Eye colorBlack
Hair colorBlack

Mukesh Kumar cricket Career

  • 29 साल के मुकेश कुमार घरेलू क्रिकेट बंगाल के लिए खेलते हैं |
  • साल 2014 में वह एक ट्रायल में उपस्थित हुए जिसने उनका जीवन बदलकर रख दिया , दरअसल बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) एक ‘विजन 2020 प्रोग्राम’ का आयोजन कर रहा था | जहां उन्हें बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज और गेंदबाजी कोच रणदेव बोस ने देखा | यह ट्रायल वीवीएस लक्ष्मण, वकार यूनुस और मुथैया मुरलीधरन के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए थे |
  • इस ट्रायल के एक साल के भीतर ही मुकेश कुमार को बंगाल टीम के लिए चुन लिया गया. लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते मुकेश को इस साल इंडिया-ए टीम में चुना गया, जहां उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ पांच विकेट ले लिए थे |
  • इसके एक महीने बाद मुकेश को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया, बिना आईपीएल में एक भी मैच खेले मुकेश कुमार ने यह कामयाबी हासिल की थी जो काबिलेतारीफ है |
  • आईपीएल 2023 के ऑक्शन में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है |

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Mukesh Kumar international career)

2022 में मुकेश कुमार को एकदिवसीय श्रृंखला में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका  क्रिकेट सीरीज में टीम खेलने के लिए चुना गया। उन्हें खुद इस बात का पता तब चला कि उन्हें भारत के लिए चुना गया है। जहां उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ पांच विकेट ले लिए थे | उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में अपने चुने जाने की खबर तब हुयी जब उन्हें भारतीय टीम के ऑफिशल व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया।

Sania Mirza Fighter Pilot Biography in Hindi

Mukesh Kumar Cricketer Wikipedia in Hindi

बिहार के उभरते हुए मध्यम गति के गेंदबाज मुकेश कुमार का जन्म 12 अक्टूबर 1993 को बिहार के गोपालगंज जिला में हुआ था। आईपीएल 2023 के ऑक्शन में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है | मुकेश कुमार का आईपीएल और टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा ह | मुकेश कुमार अपने पिता के टैक्सी व्यवसाय में मदद करने के लिए 2012 में कोलकाता चले गए थे, लेकिन वहां वह पिता की मदद करने के साथ ही स्थानीय मैच भी खेलने लगे, जहां 400-500 रुपये फीस मिलती थी | मुकेश कुमार के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके बेटे की उपलब्धियों पर उन्हें स्वर्ग में भी काफी गर्व महसूस हो रहे होंगे |