Happy New Year Wishes 2023 In Hindi | नए साल के लिए सबसे शानदार शुभकामनाएं अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भेजे : कैरियर जानकरी ( Career Jankari ) टीम की ओर से आप सभी को हैप्पी न्यू ईयर 2023 | आप भी अपने दोस्तों रिश्तों के साथ न्यू ईयर की शुभ कामनाएं भेज सकते हैं, तो ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों या रिश्तों के साथ न्यू ईयर की शुभ कामनाएं भेजना चाहते हैं, तो यहां पर आपको हैप्पी न्यू ईयर से संबंधित सारे मैसेज स्टेटस मिलेंगे, जिसे आप सीधे कॉपी करके अपने दोस्त रिश्तेदार को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं | आप अपने दोस्तों रिश्तेदार को नए साल की शुभ कामना संदेश आसनी से भेज सकते हैं |
Happy New Year Wishes 2023 in Hindi
नए साल पर खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो।
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो।
नव वर्ष की शुभकामनाएं…!!!
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो
क्या खूब हो हर रोज तेरी ईद अगर हो
हर रात मुसर्रत की नए गीत सुनाए
लम्हात के परों पे भी शबनम का असर हो…!!!
बीते वर्ष की यादों के संग,
आनेवाले कल के सपनों के संग
हो रहा नववर्ष का मधुर आगमन
वर्ष 2023 भी रंगों से सजा रहे आपका पूरा जीवन
रंग जमेगा, महफिल जमेगी
नए साल में आपको कामयाबी मिलेगी
हर किसी को दिल से यही दुआ
नया साल मुबारक हो
Happy New Year 2023
मुबारक हो तुम्हें नववर्ष का महीना
चमको तुम जैसे फागुन का महीना
पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में
यही है दोस्त अपनी तम्मना
Happy New Year 2023
कड़े फैसले करने होंगे,
कई शिखर भी चढ़ने होंगे।
डग मग पांव करेंगे लेकिन,
बस आगे ही बढ़ने होंगे।
Happy New Year 2023
Happy New Year Wishes in Hindi
चमकती रहे सूरज की तरह आपकी जिंदगी
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका पूरा आंगन
इसी दुआ के साथ आपको नये वर्ष की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं…!!!
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो
क्या खूब हो हर रोज तेरी ईद अगर हो
हर रात मुसर्रत की नए गीत सुनाए
लम्हात के परों पे भी शबनम का असर हो…!!!
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो
क्या खूब हो हर रोज तेरी ईद अगर हो
हर रात मुसर्रत की नए गीत सुनाए
लम्हात के परों पे भी शबनम का असर हो
Happy New Year 2023
आंखों में आपके सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
Happy New Year 2023
Happy New Year 2023
आँखों में आपके सजे हैं जो भी सपने , और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए । आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं…!!!
नए साल की नयी उमंग में भाग्य सभी के जागे, कभी न लागे गम की आंधी इसी के साथ हम आपको देते हैं नववर्ष की बधाई…!!!
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो, क्या खूब हो हर रोज तेरी ईद अगर हो, हर रात मुसर्रत की नए गीत सुनाए, लम्हात के पेरों पे भी शबनम का असर हो…!!!
सदा दूर रहें आप ग़म की परछाइयों से , कभी सामना ना हो आपका तन्हाइयों से , हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका , यही दुआ है हमारी दिल की गहराइयों से । नये वर्ष की शुभकामनाएं…!!
नया सवेरा, नयी किरणों के साथ , नया दिन एक प्यारी से मुस्कान के साथ , आपको ये नया साल मुबारक हो मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ…!!!