देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज 2023 | Top 10 Medical Colleges in India 2023

Top 10 Medical Colleges in India 2023 | देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज 2023 : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी प्रति वर्ष राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग (NIRF Ranking) में भाग लेने वाले शैक्षणिक संस्थानों का बुनियादी ढांचे, संकाय, प्लेसमेंट, अकादमिक प्रदर्शन और अन्य जैसे कुछ प्रमुख मानकों पर मूल्यांकन किया जाता है। वर्ष 20223 के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार भारत में शीर्ष मेडिकल कॉलेज रहा है। आपकी सुविधा के लिए, यहां हमने एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार देश के शीर्ष 10 मेडिकल एमबीबीएस कॉलेजों की सूची साझा की है :-   

Top 10 Medical Colleges in India 2023

इस साल 2022 में देश भर में 1.70 लाख मेडिकल सीटों के लिए साढ़े 18 लाख उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा में भाग लिया था। इनमें से करीब नौ लाख उम्मीदवार सफल हुए थे। उपलब्ध सीटों की संख्या के आधार पर सभी अपनी रैंक के अनुसार, टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के प्रयास करते हैं। एमबीबीएस के लिए देश में लगभग 1100 मेडिकल कॉलेज हैं जिनमें करीब 96000 सीट हैं। 

Top 10 Medical Colleges in India 2023


केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी प्रति वर्ष राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग (NIRF Ranking) में भाग लेने वाले शैक्षणिक संस्थानों का बुनियादी ढांचे, संकाय, प्लेसमेंट, अकादमिक प्रदर्शन और अन्य जैसे कुछ प्रमुख मानकों पर मूल्यांकन किया जाता है। वर्ष 2022 के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार भारत में शीर्ष मेडिकल कॉलेज रहा है :-

क्र संमेडिकल कॉलेज का नामएनआईआरएफ रैंकिंग स्कोर
1ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), दिल्ली91.6
2पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़79
3क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर72.84
4नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ और न्यूरो साइंस (NIMHANS), बेंगलुरु71.56
5बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी68.12
6जवाहरलाल पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुड्डुचेरी67.64
7संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI), लखनऊ67.18
8अमृता विश्व विद्यापीठम (AVV), कोयम्बटूर66.49
9श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SCTIMST), तिरुवनंतपुरम65.17
10कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (KMC), मणिपाल63.89

आपको बता दे कि, उम्मीदवारों की सबसे पहली प्राथमिकता टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने की होती है। क्योंकि, मेडिकल एजुकेशन सेक्टर में चिकित्सा स्नातक की सफलता और विशेषज्ञता उनके शिक्षण संस्थान पर निर्भर करती है, जहां छात्र अपनी मेडिकल पढ़ाई पूरी करते हैं , वैसे तो प्रत्येक वर्ष कई संस्थानों और सर्वे एजेंसियों की ओर से रैंकिंग जारी की जाती है , लेकिन हम केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) की राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग (NIRF Ranking) को सबसे प्रमाणिक मानते हैं |